एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: ग्रामीण भारत में मुफ्त चिकित्सा शिविरों के जरिए लोगों की सेवा में समर्पित एक डॉक्टर

Dr Raman Kishore at a medical camp, India. Credit: Credit: Dr Raman Kishore
दरभंगा के डॉ रमन किशोर, जिन्हें लोग “गाँव के डॉक्टर” के नाम से जानते हैं, ने गया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एम्स पटना से एमडी की पढ़ाई की। अपनी माँ की बीमारी के बाद उन्होंने गरीबों की सेवा को अपना लक्ष्य बना लिया। उन्होंने अब तक बहुत से गाँवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं और हज़ारों मरीज़ों का इलाज किया है। यही नहीं डॉ किशोर ने कई लोगों की जान शुरुआती इलाज से बचाई। आज के व्यावसायिक दौर में एम्स जैसे संस्थान से पढ़े डॉक्टर का निजी प्रैक्टिस न करने का संकल्प उन्हें विशेष बनाता है।
Share

