एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: दुर्घटना में टांग खोने के बाद, कामेश्वर ने शिक्षक बनकर अपने जीवन को दिया नया अर्थ

Kameshwar Yadav teaching students. Credit: Credits: Kameshwar Yadav
एक दुखद हादसे में अपनी टांग और चचेरे भाई को खो देने के बाद, बिहार के कामेश्वर यादव कर्ज़ और निराशा में डूब गए थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने जीवन को एक नए उद्देश्य के साथ फिर से बनाया। जो कभी फीस न भर पाने की वजह से स्कूल से निकाले गए थे, वही आज बहुत से गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं जिनके पास शिक्षा पाने का अवसर नहीं है। अब वे पूरी तरह से उनके सीखने और भविष्य को संवारने में समर्पित हैं।
Share

