एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: 139 साल पुरानी सैन्य विरासत को जीवित रख रही हैं यह महिला

Sulptor Briju with his work. Credit: Credits: Kameshwar Yadav
बिगुल भारतीय सेना में अनुशासन, आदेश और परंपरा का अहम संकेत रहा है, लेकिन इसे बनाने वाले परिवारों की भूमिका अक्सर अनसुनी रह जाती है। मेरठ से ऐमन फरहत बताती हैं कि उनका परिवार 1885 से बिगुल बना रहा है और कैसे यह विरासत आज भी भारतीय सेनाओं तक पहुंच रही है। आइये इस 139 साल पुराने सैन्य संबंध, उसकी ध्वनि और इसकी निरंतरता के महत्व को समझते हैं।
Share




