विदेशी ना आते तो सिकुड़ जाती ऑस्ट्रेलियाई वर्कफोर्स: स्टडी
Migrant workforce Source: AAP
एक नई रिसर्च में सामने आया है कि माइग्रेशन का ऑस्ट्रेलिया की वर्कफोर्स पर नाटकीय असर पड़ा है. पिछले पांच साल में नौकरी पाने वाले पांच में से चार लोग नए प्रवासी हैं. और उनके बिना ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाले लोगों की खासी कमी हो जानी थी. पेश है गैरेथ बोरहैम और विवेक आसरी की यह रिपोर्ट...
Share