आत्महत्यायों की रोकथाम के लिये, इस सम्मेलन में वित्त, वाणिज्य, रिटेल और खेलों के श्रेत्र से विशेषज्ञों और अकादिमियनों ने प्रतिनिधित्व किया।
आसेट्रेलिया में हर दिन औसतन 8 लोग अपनी जान ले लेते हैं।
लाइफ लाइन के श्री शमीगेल कहते हैे कि जीवन के हर पहलु और हर तरह के लोगों में एक तारतम्य , एक सम्बन्ध बनना चाहिये।
इस सममेलन से यह बात सामन्े आयी कि आवश्यकता इस बात की है कि जो व्यक्ति इस दिशा में बढ़ रहा है उससे इस विषय पर बात करना बहुत आवश्यक है, महत्वपूर्ण है।
सब को चाहिये कि इस स्थिती के प्रति जागरुक रहे और संकट में पड़े लोगों की मदद करे।
***



