अनोखे उद्देश्य से हो रहे हैं सिडनी में गरबे

Source: Public Domain
गुजराती ब्राह्मण समाज ऑफ़ न्यू साऊथ वेल्स हर वर्ष किसी सेवा संस्था के लिए दान एकत्र करने के हेतु से नवरात्री महोत्सव का आयोजन करता है. इस वर्ष मोटर न्यूरॉन डिसीज़ के प्रति जागरूकता फ़ैलाने और इस रोग के इलाज के लिए अधिक संशोधन हो सके इस लिए धनराशि एकत्र करने के उदेश से गरबा महोत्सव आयोजित किया गया है. आइए जाने क्या खास बात है इस वर्ष के आयोजन की श्री ऋषि दवे की हरिता महेता से बातचीत
Share



