एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
तलत महमूद: एक अलग श्रेणी के गायक

Credit: Wikimedia Commons/India Post, Government of India/Public Domain
बेमिसाल मखमली आवाज़ के मालिक तलत महमूद (24 February 1924 – 9 May 1998) पहले भारतीय सिंगर थे जिन्होंने विदेश जाकर कमर्शियल कंसर्ट के चलन की शुरुआत की। उनकी आवाज़ में एक रेशमी कंपन का अहसास होता था। इस प्रतिष्ठित गायक की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुये इस पॉडकास्ट में जानिये कि क्या उनकी आवाज़ का कंपन स्वाभाविक था या वह कोई तकनीक थी?
Share