कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा प्रिंस फिलिप का जीवन

A painting by Australian born artist Ralph Heimans of the Duke of Edinburgh in the year of his retirement from public engagements, 2017. Source: AAP
डेनमार्क और ग्रीस के प्रिंस एंड्र्यू और प्रिंसेस एलिस के बेटे फिलिप का बचपन एक शाही खानदान में पैदा होने के बाद भी परियों की कहानी जैसा शानदार नहीं था। ग्रीक राजशाही के उजड़ने के बाद उनके परिवार को ब्रिटिश युद्धपोत पर जर्मनी भागना पड़ा था। बताया जाता है कि उनकी मां ने एक साल के बच्चे को फल के बक्से में रखा था। युवा फिलिप की राजकुमारी एलिजाबेथ से मिलने की कहानी भी काफी रोचक है। इस मुलाक़ात के वक्त एलिजाबेथ महज़ 13 साल की थीं। हालांकि ख़तों के जरिए उनका प्रेम काफी समय तक परवान चढ़ा और साल 1947 में उनकी शादी हो गई। प्रिंस फिलिप अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।
Share



