हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन , एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल , फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड , या हमारी वेबसाइट पर भी।
एक्स-रे से लेकर कैंसर तक, कैसे बदल रहा है इलाज एआई की मदद से

General view of staff on a NHS hospital ward. Photo credit: Jeff Moore/PA Wire Credit: Jeff Moore/PA
स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे न सिर्फ इलाज के तरीके बदल रहे हैं, बल्कि डॉक्टर भी अब बेहतर दवाइयों का चयन कर पा रहे हैं। एक्स-रे, एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे जटिल मेडिकल इमेज को एआई बड़ी सटीकता से पढ़ने में सक्षम है, जिससे बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों को पकड़ा जा सकता है। इस तकनीक में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति ला देने की क्षमता है।
Share