The Story Untold Part 2 (Aboriginal Australian & Indian Links)

Aboriginal Australians passing the knowledge to newer generations Source: Getty
The Story Untold" हारमनी डे २०१४ के लिए कुमुद मिरानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के हज़ारों वर्ष पुराने प्राचीन संबधों पर एक डॉक्युमेंटरी पेश कर रही हैं। वैज्ञानिक प्रमाणों के अनुसार आपने पहले भाग में सुना कि अब ये तय हो चुका है, कि लिखित इतिहास से पूर्व भारत से आदिवासीयों की एक लहर ऑस्ट्रेलिया की तरफ उठी थी। आज दूसरे भाग में हम देखेंगे कि यहाँ के आदिवासियों और भारत के द्रविड़ जनजातियों के लोगों के बीच कितना तालमेल बना। क्या उनकी आध्यात्मिकता में कोई समानताएं थीं? क्या वे एक दुसरे की भाषा और कला पर छाप चाप छोड़ सके? डाक्यूमेंट्री का संगीत तैयार किया है अमित दिवाडकर ने। सुनिये इस रोचक डाक्यूमेंट्री का 2 भाग।
Share