स्वयंसेवा के लिए बेहतरीन है साल का यह समय

छुट्टियों का यह समय समुदाय के लिए कुछ ख़ास करने का समय भी होता है। Source: Getty / Getty Images
छुट्टियों का यह समय दान और स्वयंसेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। चैरिटी संस्थाओं के पास इस समय जहां मदद की मांग ज़्यादा होती है, वहीं मदद के हाथ कम हो जाते हैं। इस साल जब कॉस्ट ऑफ़ लिविंग के दबाव से समुदाय ख़ासा प्रभावित है, तब मदद की यह कमी और भी खल रही है। ऑस्ट्रेलिया में स्वयंसेवा के कई तरीके उपलब्ध हैं।
Share