महामारी के लम्बे दौर में कई ऑस्ट्रेलियाईयों ने तनाव से निपटने के लिए धूम्रपान का विकल्प चुना। देश भर की संस्थाएं, जिसमें कैंसर कॉउंसिल ऑस्ट्रेलिया और बैनयन हेल्थ ग्रुप जैसे संगठन भी शामिल हैं, अब फ़ेडरल सरकार से मांग कर रहे हैं कि तम्बाकू छोड़ने के अभियान दोबारा जारी किये जाएं। कितनी विकट है ऑस्ट्रेलिया में यह समस्या और कैसे छोड़ें सिगरेट की लत, जानिए इस रिपोर्ट में।
Published 31 May 2022 at 12:16pm
By Brooke Young
Presented by Vrishali Jain
Source: SBS
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें