भारत में पैदा हुए अमेरिकी मूल के नेट राबी ऑस्ट्रेलिया में एक उद्यमी, लेखक और पत्रकार के रूप में अपना जीवन यापन कर रहें हैं.

नेट का जन्म भारत के मदुरै में हुए और पढाई लिखाई मद्रास, इलाहाबाद और मसूरी में पूरी की. इन्होने अमेरिका में अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा भारतीय इतिहास और दक्षिण एशिया की भाषाओँ में पूरी कर ठान ली की अमेरिका में जीवन व्यतीत करना बेहद कठिन होगा.

पढाई पूरी कर संयुक्त राष्ट्र की मानव अधिकार संस्था मसे जुड़ गए और अगले २८ वर्षों तक २५ देशों में राहत कर्मी के रूप में कार्यरत रहे.

अमेरिका में छात्र जीवन के दौरान खर्चा चलाने के लिये टैक्सी चलाते समय इनके साथ एक वाक्या हुआ जिसे नेट कभी भुला नहीं पाए.
यहाँ इनकी मुलाकात हुई एक पाकिस्तानी यात्री से जिसके जीवन की गाथा को इन्होने खूबसूरत रूप से ढालदिया अपने शब्दों के समुन्दर में जो अब जून २०१७ को प्रकाशित होने जा रहा है एक उपन्यास ‘दी शाह ऑफ़ शिकागो’ के रूप में.

नेट के भारत में जीवन और इनकी आने वाली किताब के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल के साथ यह ख़ास बातचीत.
