भारत में पैदा हुए अमेरिकी मूल के नेट राबी ऑस्ट्रेलिया में एक उद्यमी, लेखक और पत्रकार के रूप में अपना जीवन यापन कर रहें हैं.
नेट का जन्म भारत के मदुरै में हुए और पढाई लिखाई मद्रास, इलाहाबाद और मसूरी में पूरी की. इन्होने अमेरिका में अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा भारतीय इतिहास और दक्षिण एशिया की भाषाओँ में पूरी कर ठान ली की अमेरिका में जीवन व्यतीत करना बेहद कठिन होगा.
पढाई पूरी कर संयुक्त राष्ट्र की मानव अधिकार संस्था मसे जुड़ गए और अगले २८ वर्षों तक २५ देशों में राहत कर्मी के रूप में कार्यरत रहे.
अमेरिका में छात्र जीवन के दौरान खर्चा चलाने के लिये टैक्सी चलाते समय इनके साथ एक वाक्या हुआ जिसे नेट कभी भुला नहीं पाए.

Nate Rabe

Nate Rabe Source: Nate Rabe

Nate Rabe Source: Nate Rabe
यहाँ इनकी मुलाकात हुई एक पाकिस्तानी यात्री से जिसके जीवन की गाथा को इन्होने खूबसूरत रूप से ढालदिया अपने शब्दों के समुन्दर में जो अब जून २०१७ को प्रकाशित होने जा रहा है एक उपन्यास ‘दी शाह ऑफ़ शिकागो’ के रूप में.
नेट के भारत में जीवन और इनकी आने वाली किताब के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल के साथ यह ख़ास बातचीत.

Nate Rabe Source: Nate Rabe