तुमको ना भूल पाएंगे में ख़ास:
- कहते हैं कि एक बार अभिनेता अशोक कुमार सचिन देव बर्मन के घर गए थे तो उनका बेटा राहुल रो रहा था। अशोक कुमार ने कहा कि आपका बेटा तो पंचम सुर में रो रहा है। तभी से आर डी बर्मन को पंचम पुकारा जाने लगा।
- अभिनेता महमूद तो पंचम को तबला बजाते देख इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने पंचम को अपनी फ़िल्म में संगीत देने का प्रस्ताव दे दिया था।
- पंचम दा ने राजेश खन्ना की कई फ़िल्मों में संगीत दिया था और उनकी दोस्ती भी काफी चर्चित थी।
- पंचम दा का एक अनोखा शौक था और वो था रात को 'लॉन्ग-ड्राइव' पर जाना।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें




