29 अगस्त को टेलीविजन पर एक विज्ञापम चला जिसमें तीन मायें अपने विचार और चिन्ता व्यक्त करती हैं कि कैसे विवाह कानून में बदलाव से उनके बच्चों पर प्रफाव पड़ेगा उस बात को लेकर कि जो उन्हें स्कूल में पढ़ाया जाता है।
इस विज्ञापन कोAustralian Christian Lobby द्वारा संचालित, एक संगठन coalition for marriage द्वारा कमीशन किया गया था।
इस बात पर भी अलग मत हैं कि समलिंग विवाह को कानूनी वैधता प्रदान करने से, कई अन्य व्यापक सुधारों का रास्ता बनेगा। क्योंकि एक मत यह है कि समलिंग विवाह और सेफ स्कूल प्रोग्राम को आपस में जोड़ना गलत है और यह गैर जिम्मेदाराना बात होगी।
विपक्ष के नेता बिल शार्टन इस विज्ञापन को आक्रामक तथा आस्ट्रेलियन LGBTI समुदाय के लिये दुखदायी मानते हैं।
***



