भारत में उद्देश्य सचान चला रहे हैं खुशियों वाला स्कूल

Uddeshya Sachan with his students. Credit: Uddeshya Sachan.
कानपुर शहर में उद्देश्य सचान द्वारा स्थापित गुरुकुलम को खुशियों वाला स्कूल कहा जाता है। यह एक ऐसा स्कूल है जहां ज़ोर पाइथागोरस थियोरम सीखने पर नहीं बल्कि एक बेहतर इंसान बनने पर है। शुरुआती दिनों में इस स्कूल में पांच बच्चे और एक ब्लैकबोर्ड था मगर आज यहां 150 बच्चे पढ़ते हैं। उद्देश्य सचान कहते हैं उनके इस विशेष स्कूल में इंसान बनाये जाते हैं, खुशियां बांटी जातीं है, और अधिक बच्चे जुड़ रहे हैं।
Share

