Brotherhood of St Laurence द्वारा जारी एक नयी रिपोर्ट जिसका शीर्षक है Generation Stalled: Young Underemployed and Living Precariously in Australia- में खुलासा किया गया है की ऑस्ट्रेलिया के युवाओं में अलप रोज़गार एक बढ़ती समस्या है.
इस रिपोर्ट में पेश किये गए आंकड़ें दर्शातें हैं की लगभग १८ प्रतिशत युवा अलप रोज़गार की समस्या का शिकार हैं
उस्मान चौहान के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में ५ में से १ युवा उतने घंटे काम नहीं कर पा रहा है जितना उसको करना चाइये.

वह यह भी मानते हैं की इसमें कुछ हाथ तो सरकार की कमज़ोर नीति का है.
इस कारण पिछले एक वर्ष में ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस समस्या से जुजने के लिये कोई भी बड़ा विधेयक संसद में पारित नहीं करवा पायी है.
युवाओं में अलप रोज़गार की इस बढ़ती समस्या को गहराई से समझने के लिये अमित सारवाल ने बात की कैनबेरा-स्थित नीति विशेषज्ञ उस्मान चौहान से.