ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।
150 साल पुराना कैमरा आज भी खिंच रहा है तस्वीरें

A 150 year old camera owned by Teekam Chand, a resident of India's western city of Jaipur. Source: Supplied by Teekam Chand
पश्चिमी भारत के जयपुर शहर में रहने वाले टीकम चंद के पास एक सदी से भी अधिक पुराना बॉक्स कैमरा है जो उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से कमाई का एक साधन है। सुनिए इस पॉडकास्ट में इस ऐतिहासिक कैमरे के विषय में, जो “भूल भुलैया” जैसी विभिन्न बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुका है और मशहूर हस्तियों को अपने लेंस में कैद भी कर चुका है।
Share






