भारत की अनोखी दुकान जहां सिखाई जाती है संस्कृत भाषा

कर्नाटक के बीजापुर में राम सिंह राजपूत की ऐसी कपड़े की दूकान है जहाँ पर कर्मचारी, ग्राहक और सभी लोग संस्कृत भाषा में बात करते हैं। यही नहीं इस दुकान में संस्कृत सिखाई भी जाती है। अब सुबह दुकान खुलने पर पहले संस्कृत की कक्षा चलती है और उसके बाद दुकान का काम काज शुरू होता है। लोग उनकी दुकान को अब आदर भाव से देखते हैं।
Share