एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
रूस ने यूक्रेन के साथ शांति की राह में यूरोप को बताया मुख्य रुकावटों में से एक

Putin says Europe is delaying peace in Ukraine Credit: AAP
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और दूत स्टीव विटकॉफ से द्वतीय विश्व युद्ध के बाद से, यूरोप में चल रहे सबसे खतरनाक संघर्ष को खत्म करने के तरीके पर बातचीत के लिए मिले। मीटिंग से ठीक पहले, पुतिन ने यूरोप को चेतावनी दी कि अगर यूरोप रूस के साथ युद्ध के लिये आता है तो उसे तुरंत हार का सामना करना पड़ेगा, और उन्होंने यूरोप के काउंटर-प्रपोज़ल को बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं बताते हुए इसे खारिज कर दिया।
Share



