हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
अमेरिकी सहायता में कटौती से ऑस्ट्रेलियाई मानवीय कार्यक्रमों पर छाया संकट

मानवीय कार्यक्रमों में अमेरिकी कटौतियों के बीच अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ऐन अली कहती हैं कि ऑस्ट्रेलिया इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को प्राथमिकता देना जारी रखेगा। Source: AAP
अमेरिका द्वारा विदेशी सहायता फंडिंग में की गई अचानक कटौती ने पापुआ न्यू गिनी से लेकर नेपाल और यमन तक, ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों द्वारा संचालित सैकड़ों कार्यक्रमों को प्रभावित किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, जलवायु और शांति-स्थापना जैसे क्षेत्रों में चल रहे कई प्रभावशाली प्रयास या तो रुक गए हैं या सीमित हो गए हैं। इस अंश में जानिए इन कटौतियों का क्या असर हुआ है,ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया क्या रही, और भविष्य की दिशा क्या हो सकती है।
Share