US threats over North Korea deepen at UN
Nikki Haley speaking at the United Nations Source: AAP
अमरीका ने कहा है कि उत्तरी कोरिया के मिसाइल हमले की धमकी से जूझने के लिये, वह सैनिक कार्यवाही करने के लिये तैयार है। संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा यंघ की एक तत्काल अविलंब मीटिंग बुलायी और इसके अलावा अमरीका ने उन देशों को भी आगाह किया जो उत्तरी कोरिया का साथ व्यापारिक सम्बंध रखते हैं। यह चीन की तरफ एक इशारा था। इसी पर सुनिये अनीता बरार द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट ...
Share



