21 सितंबर को बंद हो जाएगा विक्टोरिया का रजिस्ट्रेशन

Image of an Australian visa label and the map of Victoria

Source: SBS Hindi/James Adams via Wikimedia CC BY-SA 3.0

विक्टोरिया ने 8 सितंबर को सबक्लास 190 और 491 के लिए नॉमिनेशन प्रोग्राम ओपन किया था।


साल 2020-21 के पहले चार महीनों के लिए विक्टोरिया के पास सबक्लास 190 और 491 प्रोग्राम के लिए सीमित स्थान हैं। इसलिए कई अहम बदलाव किए गए हैं।


मुख्य बातेंः

  • सिर्फ हेल्थ और मेडिकल प्रफेशनल्स की एप्लिकेशन स्वीकार की जाएंगी।
  • 21 सितंबर रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख है।
  • पहले से विक्टोरिया में रहने और काम करने वाले लोग ही इस वीसा के लिए पात्र होंगे।

पूरी जानकारी के लिए यह बातचीत सुनेंः

Melbourne's lockdown
Source: AAP Image/Scott Barbour
विक्टोरिया का यह प्रोग्राम 5 अक्टूबर तक खुला है लेकिन अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऐप्लिकेंट्स के पास 21 सितंबर तक का ही समय है।

राज्य का कहना है कि कम अवधि के लिए खोले गए इस प्रोग्राम का मकसद ऐसे लोगों को वीसा देना है जो कोविड महामारी से उबरने में राज्य का सहयोग कर सकें।
Disclaimer: We’d like to point out that the information contained in this segment is general and is not specific advice. If you would like accurate information relevant to your situation, you should ask a registered migration agent.


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand