साल 2020-21 के पहले चार महीनों के लिए विक्टोरिया के पास सबक्लास 190 और 491 प्रोग्राम के लिए सीमित स्थान हैं। इसलिए कई अहम बदलाव किए गए हैं।
मुख्य बातेंः
- सिर्फ हेल्थ और मेडिकल प्रफेशनल्स की एप्लिकेशन स्वीकार की जाएंगी।
- 21 सितंबर रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख है।
- पहले से विक्टोरिया में रहने और काम करने वाले लोग ही इस वीसा के लिए पात्र होंगे।
पूरी जानकारी के लिए यह बातचीत सुनेंः

Source: AAP Image/Scott Barbour
राज्य का कहना है कि कम अवधि के लिए खोले गए इस प्रोग्राम का मकसद ऐसे लोगों को वीसा देना है जो कोविड महामारी से उबरने में राज्य का सहयोग कर सकें।
Disclaimer: We’d like to point out that the information contained in this segment is general and is not specific advice. If you would like accurate information relevant to your situation, you should ask a registered migration agent.