स्मॉल बिजनस ऑनर्स स्ट्रीम के तहत क्वीन्सलैंड में आसान शर्तों पर एक लाख डॉलर तक के निवेश पर वीसा दिया जाता है। हाल ही में इस वीसा की शर्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
मुख्य बातेंः
- BSMQ ने सबक्लास 491 (SBO) स्ट्रीम की शर्तों में बदलाव किए हैं।
- अब स्टार्टअप बिजनस इस स्ट्रीम के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।
- अप्लाई करने वाले स्मॉल बिजनस सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के नागरिका या स्थायी निवासियों को ही नौकरी पर रख सकते हैं।
बदलावों के बारे में विस्तार से जानने के लिए सुनिए यह बातचीतः

Map of Queensland, Australia Source: Google
विक्टोरिया ने अपनी शर्तों में दो मुख्य बदलाव किए हैंः
1. वही लोग 491 वीसा के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो किसी चालू बिजनस के साथ काम कर रहे हों। यानी पुराने अनुभव के आधार पर अप्लाई नहीं किया जा सकता।
2. यह बिजनस विक्टोरिया के तय रीजनल एरिया में स्थापित होना चाहिए।
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
Disclaimer: We’d like to point out that the information contained in this segment is general and is not specific advice. If you would like accurate information relevant to your situation, you should ask a registered migration agent.




