दरअसल इनफेक्शन कंट्रोल के मद्देनज़र एज्ड केयर होम्स में आवाजाही प्रतिबंधित है।
प्रोफेसर प्रोफेसर बृजनाथ कहती हैं कि कुछ माइग्रेंट्स परिवारों ने इन प्रतिबंधों के कारण अपने वृद्धों को रेजिडेंशियल केयर होम से वापस अपने घर लाने का फैसला लिया है। उनके अनुसार लोगों को इतना बड़ा कदम उठाने से पहले गंभीर सोच विचार कर यह समझना चाहिए कि क्या जो इन चुनौतियों का सामना एक डिमेंशिया पेशेंट्स के साथ कर सकेंगे।
मुख्य तथ्य:
* रेजिडेंशियल एज्ड केयर में 50 प्रतिशत डिमेंशिया पेशेंट्स
* 100 से अधिक बीमारियों के कारण हो सकता है डिमेंशिया
* डिमेंशिया की सबसे साधारण वजह अल्जाइमर है
वे कहती हैं कि दूसरों की मदद और देखभाल करने के लिए पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपमें यह सब करने का स्टैमिना और क्षमता है या नहीं। डिमेंशिया ऑस्ट्रेलिया की सीईओ मैरी मक्केबे भी कहती हैं कि कोविड-19 परिवारों और कामगारों के लिए चुनौती पूर्ण रहा है लेकिन रेजिडेंशियल केयर में रहने वाले 50% से अधिक डिमेंशिया पेशेंट्स के लिए तो यह और मुश्किल समय है। वे यह भी कहती हैं कि होम सेटिंग में रहने वाले डिमेंशिया पेशेंट्स की स्थिति भी पहले से खराब हुई है।