VIVA: टैलीहेल्थ का इस्तेमाल कैसे करें?

Australian are using Telehalth services more during Corona pendemic. Source: AAP
कोरोनावायरस महामारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टैलीहेल्थ का ज्यादा इस्तेमाल करते दिखते हैं। सर्विसेज ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ों के अनुसार टैलीहेल्थ के द्वारा डॉक्टरों से मार्च माह में 1.3 मिलियन और अप्रैल माह में 5.8 मिलियन लोगों ने संपर्क किया। आइए जानते हैं कि कैसे कुछ तैयारियों के साथ आप टैलीहेल्थ सेशन का पूरा फायदा ले सकते हैं।
Share



