पिछले साल जहां 15 फ़ीसदी लोग शहर की भीड़भाड़ से दूर घर लेना चाहते थे वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर 18% हो गई।
प्रॉपर्टी काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बेन मेयर्स कहते हैं कि उन्हें भी कोविड-19 के कारण लोगों में अपनी जान पहचान के समुदाय के बीच रहने के चलन का एहसास है।
मुख्य बातें:
*कोविड19 के कारण बदल रहा प्रॉपर्टी मार्केट का परिदृश्य
*घरों के दाम आशंकाओं से कम गिरेंगे
पिछले तीन दशक में पहली बार हुए रिसेशन ने हालांकि किरायेदारों को आर्थिक दबाव में ला रखा है लेकिन एडीलेड यूनिवर्सिटी के प्रॉपर्टी मामलों के लेक्चरर पीटर कॉलिजोस कहते हैं कि मकान मालिकों की स्थिति उतनी भी खराब नहीं रही जितनी की आशंका व्यक्त की गई थी।
कामनवेल्थ बैंक के अनुसार शहरों में घरों के दामों में 10% कमी के बजाय अब 6% कमी होगी।
हालांकि शहरों के कुछ निवासी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के कारण क्षेत्रीय इलाकों में रहना पसंद कर रहे हैं।
लेकिन बड़ी उम्र के लोग अभी भी घर दूर रहना पसंद नहीं करते।
रे एंड वाइट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डेन वाइट ऑस्ट्रेलिया की प्रॉपर्टी बाजार की दिशा से आशान्वित हैं।
“बैंकों द्वारा मॉर्टगेज में ढील और इंटरेस्ट रेट में कमी के कारण लोगों को जॉब सीकर और जॉब कीपर पेटेंट खत्म होने से पहले प्रॉपर्टी मार्केट का लाभ उठाना चाहिए।”
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लगे प्रतिबंधों को देखें.
यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. ये 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.
कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.
कृपया अपने राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देश देखें. न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वींसलैंड, वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया, नॉर्दर्न टैरीटरी, एसीटी, तस्मानिया.




