Vo Ek Gaanv Faujiyon ka
Boys Training to Join the Indian Army Source: Akhand Pratap Singh
भारत का शायद ही कोई भूभाग बचा होगा, कोई गाँव बचा होगा, जहाँ की माताएं, बहने, पत्नियां अपने-अपने पुत्र, भाई और पतियों को मातृभूमि की रक्षा के लिए भारतीय सेना में नहीं भेज होगा। परंतु भारत में एक गाँव ऐसा है, जो फौजियों के गाँव के नाम से ही जाना जाता है। गहमर गाँव के प्रत्येक परिवार का कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में सम्मिलित है। कांसेप्ट शिवनाथ झा - निर्माता प्रस्तुतकर्ता कुमुद मिरानी
Share