संसद में स्वदेशी आवाज़ के लिए 14 अक्टूबर को होगा मतदान

Prime Minister Anthony Albanese speaks during the Yes23 official campaign launch in Adelaide, Wednesday,August,30,2023. Source: AAP / MARK BRAKE/AAPIMAGE
प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीज़ी ने संसद में स्वदेशी आवाज़ पर जनमत संग्रह के लिये तारीख की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के संविधान में स्वदेशी आवाज़ को स्थापित किया जाए या नहीं, यह तय करने के लिए मतदाता 14 अक्टूबर को मतदान करेंगे। इसके बाद से 'हाँ' और 'ना' पक्ष के लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
Share