हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
क्या ऑस्ट्रेलिया के युवा कामगारों को मिल रही है उनकी मेहनत की सही कीमत?

A new study has found that the most vulnerable young people are the ones most likely to experience exploitation. Credit: SolStock/Getty Images
एक हालिया प्रकाशित सर्वे ने ऑस्ट्रेलिया में युवा कामगारों के बीच वेतन कटौती की गंभीर और व्यापक समस्या को उजागर किया है। सर्वे के अनुसार, हर तीन में से एक यानी करीब 33 प्रतिशत युवा कामगारों को $15 प्रति घंटे या उससे कम वेतन मिल रहा है। यह आंकड़े 'फेयर डेज़ वर्क प्रोजेक्ट' की अंतिम रिपोर्ट से सामने आए हैं, जिसका शीर्षक है: ‘Underpaid and Overlooked: The Wage Crisis Facing Young Workers in Australia’। रिपोर्ट में 30 वर्ष से कम आयु के 2,814 कर्मचारियों से मिली प्रतिक्रियाओं को शामिल किया गया है। इस पॉडकास्ट में हम इस सर्वे के प्रमुख निष्कर्षों और इसके पीछे की सिफारिशों पर विस्तार से बात करेंगे।
Share