वैश्विक जल संकट की चेतावनी और त्वरित कार्रवाई का आह्वान

Children play and fill plastic bottles with water from a water well during the World Water Day, in Peshawar, Pakistan on March 22, 2023. Source: Anadolu / Anadolu Agency/Anadolu Agency via Getty Images
जल जीवन के लिए आवश्यक है। और यह वह सत्य है जिस पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, एंटोनियो गुटेरेश ने न्यूयॉर्क में जल सम्मेलन के उद्घाटन पर जोर दिया। लगभग 50 वर्षों में पहली बार संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक आयोजित हुआ। ।पानी की खपत और उसकी सुरक्षा के वैश्विक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रेरित देशों और हितधारकों के लिये यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है।
Share



