एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
परेड से दूर, यादों के क़रीब: विदेश में बसे भारतीयों का गणतंत्र दिवस

This Republic Day, Australian Indians share their fond memories of this special day and what it means to them in Australia. Prime Minister Anthony Albanese also share his message to community on this occasion. Credits: Background - Canva; Insets: Australian Prime Minister Anthony Albanese (AAP); Jeevika Matty, Prem Sinha, Jyoti Hooda, Neetika Sethi (supplied by the individuals).
भारत अपने 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय इस दिन को अपने-अपने तरीकों से याद कर रहे हैं। बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के अभाव में, 26 जनवरी का अर्थ अक्सर निजी यादों, बातचीत और दो देशों से गढ़ी गई साझा पहचान में उभरकर सामने आता है। प्रेम सिन्हा, जीविका मत्तू, नीतिका सेठी और ज्योति हुड्डा की आवाज़ों के ज़रिये इस पॉडकास्ट में सुनिए कि भारतीय संविधान और उसके मूल्य, सीमाओं के पार भी कैसे गूंजते रहते हैं।
Share



