क्या है ऑस्ट्रेलिया-इंडिया दिवस और हार्वेस्ट समारोह?
कार्यक्रम के दौरान, भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति । Credit: Supplied
अगले सप्ताह, आने वाले ऑस्ट्रेलियन-इंडियन दिवस पर, इंडियन कौंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया क्वींसलैंड एक ख़ास प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति और कृषि संबंधित प्रणालियों का समन्वय देखने को मिलेगा। इंडियन कौंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड के सेक्रेटरी, श्री गणेश देशपांडेय से हुई बातचीत में, वह बताते हैं कि दोनों देशों के लिए, इस विशेष दिन के क्या मायने हैं।
Share

