क्या है कोआला संरक्षण कार्यक्रम?

Koala up a tree with forest background. Source: Moment RF / GETTY
दूर देशों से पर्यटक ऑस्ट्रेलिया आएं और कोआला देखे बिना लौट जाएं, ऐसा हो नहीं सकता। कोआला का मुलायम ग्रे फर और सामान्य आराम की जीवन शैली दुनिया के हर कोने में जानी जाती है और कहा जाता है कि घने जंगलों के बीच, पत्तों को चबाते हुए एक कोआला को देखने से ज्यादा 'ऑस्ट्रेलियाई' कुछ नहीं है। ड्रोन टेकनलॉजी और अन्य तकनीकें, कोआला आबादी के संरक्षण में सहायक साबित होती दिख रही हैं।
Share



