हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
'What the suitcase still Holds': प्रवासियों के संघर्ष और संवेदनाओं को उजागर करती है यह कविताओं की किताब

Shilpa Vasan's poems express the feelings of migrants
जब कोई अपना देश छोड़ता है, तो वह सिर्फ ज़मीन ही नहीं छोड़ता, बल्कि परिवार, रिश्ते, दोस्ती-यारी और अनगिनत यादें भी पीछे छूट जाती हैं, जो दिल से उम्र भर नहीं जातीं। ऑस्ट्रेलिया में माइग्रेशन करने वाले ऐसे ही लोगों की भावनाओं को शिल्पा वासन ने बखूबी अपने शब्दों में पिरोया है। हाल ही में उनकी कविताओं की किताब 'What the Suitcase Still Holds' प्रकाशित हुई है, जिसमें उन्होंने प्रवासियों के दिल की भावनाओं को गहराई से अपनी कविताओं में समेटा है। शिल्पा की कविताएं केवल काव्य रचनाएं नहीं, बल्कि उन लाखों भारतीयों की ज़िंदगी का आईना हैं, जो बेहतर भविष्य की तलाश में घर से दूर इस देश आए हैं।
Share