क्या होगा भारत-पाक युद्ध का मतलब?
Cremation pyre of Indian soldier Naib Subedar Paramjit Singh. Source: AP Photo/Prabhjot Gill
कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के दो सैनिकों के सिर काटे जाने की घटना पर भारत में काफी गुस्सा है. इनमें से एक सैनिक नायब सूबेदार परमजीत सिंह के अंतिम संस्कार में मौजूद थे वरिष्ठ पत्रकार इंडियन एक्सप्रेस के कमलदीप सिंह बराड़. उन्होंने हमें बताया कि वहां कैसा मंजर था और भारत-पाक लड़ाई का मतलब क्या होगा.
Share



