भगवान श्री राम का जन्म कब हुआ होगा?
When was Lord Ram born? Source: Wikimedia
दोस्तों क्या आपके मन में कभी ये बात आई है कि कथित रूप से भगवान श्री राम का जन्म कब हुआ होगा या महाभारत कब लड़ी गयी थी? अब सम्भवतः विश्व में ज्योतिष विद्या में पीएचडी प्राप्त करने वाले चुनिंदा लोगों में से एक डॉ अनिरुद्ध वज़लवार और उनके कुछ साथी इसी सवाल के उत्तर की खोज में लगे हैं. तो क्या उन्हें कोई जवाब मिला? और अगर मिला हैं तो कैसे? तो आइए सुनते है डॉ अनिरुद्ध वज़लवार के साथ इस विशेष भेंटवार्ता. इस अंश में हम आपकी मुलाक़ात भारत के पहले सुपरकंप्यूटर के आर्किटेक्ट माने जाने वाले वैज्ञानिक डॉ विजय भटकर से भी करवाएंगे और जानेंगे की वो, ये जो अध्ययन हो रहा है उसके बारे में क्या सोचते हैं? यहाँ आपको बता दे की इस अंश में व्यक्त की गयी राय डॉ वजलवर और डॉ भटकर की निजी राय है. एसबीएस हिंदी ज्योतिष विद्या के विषय पर कोई राय नहीं रखता
Share