ऑस्ट्रेलियन इलेक्टोरल कमीशन द्वारा जारी शुरआती नतीजों से लग रहा है की ऑस्ट्रेलिया में इस बार अल्पमत वाली सरकार का आना तय है.
प्रधानमंत्री Malcolm Turnbull को भरोसा है की वह फिर एक बार कोएलिशन की सरकार का नेतृत्त्व करेंगे! तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता Bill Shorten मानते हैं की लोगों ने इन चुनावों में कोएलिशन को नकार दिया है और सम्भवता वह लेबर पार्टी की सरकार बन्येंगे!
अब किस की सरकार आएगी यह तो कुछ दिनों में सामने आ ही जाएगा!

Voting map Source: The Conversation

Prime Minister Malcolm Turnbull and Bill Shorten. Source: (AP Photo/Files)
परन्तु इन चुनावों और इसके नतीजों का ऑस्ट्रेलिया के राजनितिक परिद्रशय पर क्या असर पडेगा इस बारे में अधिक जानने के लिये हमने बात की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में कार्यरत राजनितिक विश्लेषक प्रोफेसर प्रदीप तनेजा से!

Prof. Pradeep Taneja Source: Pradeep Taneja