एक प्रवासी जो ऑस्ट्रेलिया में रोज़गार की तलाश कर रहा है उसके लिये सबसे बड़ी मुश्किल यह जानना है की काम देने वाले क्या चाहते हैं?
इसके साथ ही भारतीये उपमहाद्वीप से आये प्रशिक्षित प्रवासी, ऑस्ट्रेलियाई अनुभवकी कमी के कारण, ज्यादातर अपने कार्यक्षेत्र में काम नहीं पाते!
इस वजह से उन्हें कम तनख्वाह पर काम करके गुजारा करना पड़ता है जो बाद में चलकर एक गंभीर समस्या बन जाता है खासतौर पे उन्नति पाने में!
यह समस्या न केवल प्रवासियों को बल्कि देश की आर्थिक स्तिथि को भी नुक्सान पहुंचती है!

Indian woman fills out form and waits. Source: Getty Images
यह ऑस्ट्रेलियाई अनुभव क्या होता है और यह कितनी बड़ी समस्या है इसके बारे में जानने के लिये सुनियेअमित सारवाल की ख़ास बातचीत उस्मान चौहान से जो की UNSW (Canberra) में इकॉनमी पालिसी रिफॉर्म्सपरशोध कर रहें हैं तथा प्राइवेटऔरपब्लिक सेक्टर में पॉलिसी निर्धारित करने के विशेषज्ञ भी हैं.

Usman W. Chohan Source: Usman W. Chohan