SBS हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन यहां देखें। आप SBS ऑडियो ऐप के माध्यम से या हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम करके डिजिटल रेडियो पर SBS साउथ एशियन पर, अपने टेलीविज़न पर चैनल 305 पर, SBS ऑडियो ऐप के माध्यम से या हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम करके शाम 5 बजे SBS हिंदी में भी ट्यून कर सकते हैं।
बच्चों वाले प्रथम राष्ट्र परिवारों में बढ़ रहा बेघरी का संकट

File photo of Origami houses designed to highlight the states housing crisis are seen planted on the steps of Victorian Parliament House in Melbourne. Credit: MORGAN HANCOCK/AAPIMAGE
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों वाले प्रथम राष्ट्र परिवारों में बेघर होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। 2022–23 और 2023–24 के बीच बेघर समर्थन सेवाओं का सहारा लेने वाले परिवारों की संख्या में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें इंडिजेनस परिवारों की हिस्सेदारी 31 प्रतिशत रही। विक्टोरिया में प्रथम राष्ट्र के बच्चों के आउट-ऑफ-होम केयर में जाने की संभावना अन्य बच्चों की तुलना में 21.7 गुना अधिक है। इस पॉडकास्ट में समझिये कि वर्तमान सरकारी प्रयास क्यों असफल हो रहे हैं और इस संकट से निपटने के लिए प्रथम राष्ट्र नेतृत्व वाले समाधान क्यों आवश्यक हैं।
Share