विश्व हिंदी दिवस 2023: 'यहाँ से वहाँ तक फ़ैल रही है हिंदी भाषा की धमक,' डॉ रीना

Dr Reena Dubey, President of Hindi Niketan Melbourne.
विश्व भर में 10 जनवरी की तारीख हिंदी प्रेमियों और प्रशंसकों के लिए बहुत ही अहम है। इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस पॉडकास्ट में मेलबर्न में स्तिथ हिंदी निकेतन संस्था की नई अध्यक्ष डॉ रीना दूबे ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में इस भाषा का प्रसार और प्रचार कैसे किया जा सकता है और उनकी गैर लाभकारी संस्था कैसे छात्रों को हिंदी पड़ने के लिए प्रोत्साहित करती आयी है।
Share

