एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
विश्व रेडियो दिवस 2025: रेडियो और जलवायु परिवर्तन का संदेश लिये है रेडियो की जादुई दुनिया

(Left to Right SBS Hindi team member) - Preeti Jabbal, Natasha Kaul, Vrishali Jain, Nabeel Hasan, Anita Barar, Itee Dewan, and Bhavya Pandey Credit: SBS Hindi
रेडियो अपनी आवाज़ से विचारों को सबसे तेजी और सटीकता के साथ समाज में पहुँचाता है। इस वर्ष का उद्देश्य 'रेडियो और जलवायु परिवर्तन' है। रेडियो सबका खास दोस्त और पथप्रदर्शक भी है। इस पॉडकास्ट में है विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर एसबीएस हिन्दी टीम के सदस्यों द्वारा रेडियो से जुड़ी यादें और संदेश।
Share