विक्टोरिया में 12 से भी ज्यादा दिनों से हर रोज़ 10 से ज्यादा कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार 28 जून को यहां 49 नए मामले सामने आए थे जो कि शनिवार 27 जून के 41 मामलों से भी ज्यादा थे.
चार मामले बिल्कुल नए हैं जबकि 19 मामलों की जांच चल रही है.
मुख्य बातें:
- पिछले कई दिनों से विक्टोरिया में कोरोनावायरस के नए मामलों ने देश में चिंता बढ़ा दी है.
- विक्टोरिया में अब एकांतवास में कोरोना टेस्ट ना कराने वालों को 10 अतिरिक्त दिन एकांतवास में रहना होगा.
- सीमाओं को खोलने के आर्थिक दबाव के बीच सभी राज्यों की नज़रें विक्टोरिया की स्थिति पर हैं.
बाकी 26 मामले नियमित परीक्षणों से सामने आए हैं. हालांकि इससे पहले ये माना जा रहा था कि संक्रमण के नए मामले मेलबर्न के 10 उपनगरों से ही सामने आ रहे हैं.
अब इन नए मामलों ने विक्टोरिया सरकार को दूसरे महत्वपूर्ण कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है.
टेस्ट ना कराने वालों को 10 और दिन का एकांतवास
अब तक विक्टोरिया में विदेशों से आकर एकांतवास में रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट ज़रूरी नहीं था. और इस बीच 30 फीसदी लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया भी नहीं.
अब इस स्थिति से निपटने के लिए विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल ऐंड्रयूज कहा है कि राज्य में भी न्यू साउथ वेल्स की तरह मानक अपनाएगा जिसके तहत जो लोग एकांतवास में कोरोना परीक्षण से इनकार कर रहे हैं, उन्हें 10 अतिरिक्त दिनों तक एकांतवास में रहना होगा.
प्रीमियर ऐंड्रयूज ने कहा कि लोगों को ज्यादा समय तक रोकना बेहतर समाधान है, बजाए इसके कि टेस्ट से मना करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाना. वह कहते हैं, "जुर्माना लगाने से कुछ लोग जुर्माना देकर जा भी सकते हैं जिससे हमारा मकसद पूरा नहीं होगा. इसलिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय ज्यादा प्रभावी कदम होगा."

विक्टोरिया में एकांतवास में रहने वाले लोगों को उनके 14 दिन के एकांतवास के दौरान 2 बार कोरोना टेस्ट की पेशकश की जाती है. एक पहले दिन पर और दूसरी 11वें दिन.
प्रीमियर ऐंड्रयूज ने कहा कि अगर ज़रूरत महसूस की जाती है तो सरकार प्रभावित उपनगरों या क्षेत्रों को बंद करने के बारे में सोच सकती है.
हालांकि अभी ज्यादा परीक्षणों पर ही भरोसा किया जा रहा है और प्रीमियर ने अपने राज्य के नागरिकों से सामुदायिक भावना को सर्वोपरि रखने की अपील की है.
विक्टोरिया में परीक्षण का नया तरीका
प्रीमियर ऐंड्रयूज ने कहा कि नाक और गले के पिछले हिस्से से स्वॉब लिए जाने के बजाए ज्यादा से ज्यादा लार पर आधारित परीक्षण किए जाएंगे ताकि लोगों की ऐसे परीक्षण ना कराए जाने की वजह भी ख़त्म हो जाए.
हालांकि अब प्रशासन को डर है कि विक्टोरिया में दोबारा फैल रहा ये संक्रमण पूरे देश में ना फैलने लगे. देश के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी माइकल किड ने स्वीकार किया है कि केंद्र विक्टोरिया में फैले नए संक्रमण को लेकर चिंतित है.

हालांकि उनका कहना है कि अभी ये उतना ख़तरनाक़ नहीं है कि इसे वायरस की दूसरी लहर कहा जाए.
वह कहते हैं, "ये कोरोना की दूसरी लहर नहीं है. दरअस्ल बड़े पैमाने पर किसी संक्रमण को दूसरी लहर कहा जाना ही उचित होगा. जैसा कि स्पैनिश फ्लू के वक्त हुआ था."
बाकी राज्यों में स्थिति नियंत्रण में
इस बीच न्यू साउथ वेल्स में भी रविवार को 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में एक मामला सामने आया. इन दोनों राज्यों के ये सभी मामले उन लोगों के हैं जो कि विदेशों से लौटकर आए थे.
क्वीन्सलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया में बीते रविवार को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
लेकिन ज़ाहिर है इस दौर में नए मामलों के नहीं आने मतलब ये नहीं है कि यहां चिंता ख़त्म हो गई है. खास तौर पर साउथ ऑस्ट्रेलिया के मामले में जिसकी सीमा विक्टोरिया से लगती है. प्रीमियर स्टीवन मार्शल में कहा है कि पड़ोसी राज्य में जो चल रहा है उससे वह चिंतित हैं.
बढ़ रहा है आर्थिक दबाव
राज्यों की सीमाओं को खोलने के लिए जो दबाव बन रहा है उसका एक मुख्य कारण आर्थिक चिंताएं भी हैं. क्वीन्सलैंड 30 जून को इस बात की घोषणा कर सकता है कि उसकी सीमाएं कब खुलेंगी. लेकिन राज्य के परिवहन मंत्री मार्क बेली का कहना है कि आर्थिक चिंताओं को स्वास्थ्य की चिंताओं पर भारी नहीं पड़ने दिया जा सकता है.
कोविड-19 महामारी के शुरू होने से अब तक करीब 7,700 ऑस्ट्रेलियाई लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस वायरस ने अब तक 104 जानें ली हैं.
कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी जानकारी को अपनी भाषा में पाने के लिए आप sbs.com.au/coronavirus पर जा सकते हैं.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.





