पिछली गर्मियों के बुशफायर पर चौंकाने वाली रिपोर्ट

CFA firefighter David Tree shares his water with an injured koala during the bushfires. Source: Mark Pardew
'वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर' नाम की एक संस्था ने खुलासा किया है कि पिछली गर्मियों के बुशफायर में जानवरों को हुए नुकसान का वास्तविक आंकड़ा पिछले कई अनुमानों से भी बदतर है. एक ताज़ा अंतरिम रिपोर्ट में सामने आया है कि करीब तीन बिलियन कोआला, कंगारू और दूसरे देसी जानवर या तो मारे गए या फिर विस्थापित हो गए. हालांकि जनवरी में अनुमान लगाया गया था कि एक बिलियन जानवरों को आग से नुकसान पहुंचा है.
Share