आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं। एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है।
16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध में यूट्यूब शामिल

इस फोटो चित्रण में पृष्ठभूमि में सोलह से अधिक प्रतीक (16+) के साथ एक मोबाइल फोन पर YouTube लोगो प्रदर्शित किया जा रहा है। (L): मेलबर्न की मां नीति भार्गव) Credit: नीति भार्गव द्वारा AAP की छवि/आपूर्ति
ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए YouTube अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद देश में सोशल मीडिया की आयु सीमा को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। यह नया नियम 10 दिसंबर से लागू होगा। संचार मंत्री अनिका वेल्स ने बताया कि यह फैसला ई-सेफ्टी कमिश्नर की सिफारिश पर लिया गया है। हालांकि, बच्चे अब भी YouTube Kids का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Share