इस त्योहार के मौसम, कई ऑस्ट्रलियाई परिवारों की खुशियां हैं दान पर निर्भर

जीवन खर्च के बढ़ते दबाव और महामारी के प्रभावों से जूझते परिवार खाने और पेट्रोल जैसी ज़मीनी ज़रूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। Source: Getty
दान संस्थाएं, यानी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन्स का कहना है कि इस साल के त्योहार के समय में महामारी के पहले से लगभग चार गुना अधिक लोग उनकी मदद पर निर्भर हैं। जीवन खर्च के बढ़ते दबाव और महामारी के प्रभावों से जूझते परिवार खाने और पेट्रोल जैसी ज़मीनी ज़रूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कैसा है इस साल ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share