हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने किया सीमापार लक्षित हमला, बढ़ते तनाव के बीच ऑस्ट्रेलिया ने जारी की यात्रा चेतावनी

Army soldiers inspect a building damaged by a suspected Indian missile attack near Muzaffarabad, the capital of Pakistan administered Kashmir, Wednesday, May 7, 2025. (AP Photo/M.D. Mughal) Source: AP / Hindustan Times/Hindustan Times/Sipa USA/AAP
भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आज पाकिस्तान और पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में कथित आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया, जो पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की जवाबी कार्यवाही बताया गया है। पाकिस्तान ने भारत पर नागरिकों की मौत का आरोप लगाया है और जवाबी कार्यवाही की चेतावनी दी है। तनाव के बीच एयरस्पेस बाधित है और भारत-पकिस्तान सीमा पर हालात गंभीर हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया ने एक नवीनतम यात्रा सलाह में अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर, भारत-पाक सीमा और मणिपुर की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
Share