ऑस्ट्रेलियाई बच्चे बन रहे हैं आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के शिकार

Credit: Getty Images
ह्यूमन राइट्स वॉच के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर एक नया खुलासा किया है। उनके इस नए शोध में पाया गया है कि ए-आई टूल को प्रशिक्षित करने के लिए एक डेटा सेट में, ऑस्ट्रेलियाई बच्चों की तस्वीरों को इंटरनेट से डेटा स्क्रैप करके बनाया गया था। ये तस्वीरें इन बच्चों या उनके परिवारों की अनुमति के बिना पाई गई हैं। इस साल की शुरुआत में, मेलबर्न के एक हाई स्कूल की लगभग 50 लड़कियों की अश्लील और डीपफेक फ़ोटो की खबर सामने आयी थी जिसके चलते अटॉर्नी जनरल मार्क ड्रेफस ने संसद में वयस्कों के गैर-सहमति से डीप-फेक के निर्माण या साझाकरण पर प्रतिबंध लगाने वाले सुधार पेश किए थे।
Share