ऑस्ट्रेलियाई हिंदीकर्मियों ने की विश्व हिंदी सम्मलेन में शिरकत

Left to Right: Mala Mehta and Rekha Rajvanshi Credit: Supplied by Mala Mehta
फिजी में आज बारहवां विश्व हिंदी सम्मलेन समाप्त हुआ है। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया से इस सम्मेलन में करने वाली हिंदी साहित्यकर्मी रेखा राजवंशी और शिक्षाविद माला मेहता ने एसबीएस हिंदी से बात की और साझा किये अपने अनुभव। रेखा राजवंशी इस सम्मलेन में एक वक्ता भी रहीं। विश्व हिंदी सम्मलेन में दुनिया भर से करीब एक हज़ार हिन्दीकर्मियों और भाषाप्रेमियों ने प्रतिभागिता की। आइये सुनते हैं वृषाली जैन से हुई उनकी इस बातचीत में कि कैसा रहा इस साल का यह हिंदी सम्मलेन।
Share



