किताबों की कमी से जूझते हुए युवक ने अपने जेब खर्च से शुरू किया सेकंड हैंड किताबों का बिज़नेस

Akshay Kashyap Credit: Akshay Kashyap
बिहार में मुज़्ज़फरपुर के युवक अक्षय कश्यप किताबों की कमी से जूझ रहे थे कि उन्हें एक विचार सूझा। वह अपने जेब खर्च से सेकंड हैंड किताबों का क्रय -विक्रय करने लगे और दो साल में ही उन्होंने लाखों की किताबें उपलब्ध करा दीं। उनके इस कदम को बिहार राज्य की सरकार ने भी दस लाख की सीड कैपिटल प्रदान की है।
Share